साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरुगढ़, पुरानी एसपी कोठी के निकट रंगोली अपराधियों ने ड्यूटी के बाद एक समारोह से घर लौट रहे जैप 09 के जवान को गोली मार दी. गोली लगने के तुरंत बाद परिवार वाले जैप 9 के जवान गुड्डू को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृतक घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार झापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि हत्या की वजह आपसी लेनदेन है. वहीं, मृतक के पिता का कहना है कि गुड्डू अक्सर अपनें दोस्तों को उधार दिया करता था. गुरुवार रात को जब वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था तो शहीद सुबोध सिंह चौक के पास उसे लाल बाबू यादव मिला जिससे गुड्डू ने अपने उधार के 2000 रुपए मांगे. पैसे मांगने पर लाल बाबू भड़क गया और बहस करने लगा. बहस मारपीट में बदल गई और इसी बीच उसने गुड्डू के सिर में गोली मार दी. इधर, गुड्डू ओझा के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई को मारने वाले अपराधी का नाम जगजाहिर हो चुका है फिर भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है.
घटना की सुचना मिलते ही DC रामनिवास यादव, SP अनुरंजन किस्पोट्टा सहित अन्य सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. DC रामनिवास यादव ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं, SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपराधियों की पकड़ने के लिए पुलिस को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने घटना स्थल से 2 खोका और एक अपराधी का सफेद रंग का शर्ट बरामद किया है. SP ने घटनास्थल के आसपास घरों व दुकानों में CCTV फुटेज खंगालने का निर्देश दिया.
Average Rating