Bihar News: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद से लगातार नौकरी का मुद्दा उठाया जा रहा है। विपक्ष सरकार द्वारा किए गए 10 लाख नौकरी के वादे को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रही है। इसके साथ ही सरकार के मंत्री और सत्ता पक्ष के नेता भी लगातार कह रहे है की राज्य में नौकरी और रोजगार के लिए लगातार काम किया जा रहा है। और जल्द ही युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
दरअसल, शिक्षक भर्ती को लेकर भी पटना में अभ्यर्थियों ने सोमवार को धरना दिया था। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में इंद्रशेन यादव (Indrashen yadav) नाम के युवक ने राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) को भी मेन्शन किया है। युवक ने अपने ट्वीट के द्वारा डिप्टी सीएम से एक अनोखे अंदाज में पूछा है की राज्य में शिक्षक भर्ती कब होगी।
@yadavtejashwi भैया तेजस्वी मेरी girlfriend छोड़कर चली गयी थी,जब से आप सत्ता में आये हैं और भरोसा दिए हैं कि जल्द शिक्षक बहाली देंगे और CTET पास कि नियुक्ति करेंगे,तब से वो पगली रोज़ फ़ोन करके पूछती है कि कब नियुक्ति पत्र मिलेगा,
भैया थोड़ा जल्दी कीजिये ताकि हम इसी साल घर बसा लें pic.twitter.com/S9RW8qnquz— Indrasen Yadav (@Indrase90934000) August 21, 2022
वहीं, ट्वीटर पर इंद्रशेन यादव नाम के युवक द्वारा किया गया यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है। यूजर इस ट्वीट पर कई तरह के हंसी मजाक कर रहे हैं। एक यूजर इफ़तीकार सिद्दीकी ने लिखा ‘हसीना मां जाएगी’ वहीं दूसरे यूजर अजय यादव लिखते हैं की ‘इस बार आपका घर जरूर बसेगा’।
Average Rating