ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में गई युवक की जान !

jharkhandtimes

Young man lost his life in online cricket betting!
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

पटना के राम कृष्णा नगर अंतर्गत एकता विहार कॉलोनी में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राम कृष्णा नगर थाने को दी.

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के कोप भाजन का शिकार बनना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का यह मानना है कि प्रथम दृष्टा में मामला पैसे की लेनदेन को लेकर हो सकता है. परिजनों ने इस मामले में मृतक के दोस्त पर ही हत्या करने की आशंका जताई है.

जानकारी के अनुसार, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार को एकता कॉलोनी निवासी सन्नी कुमार अपने कमरे में कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. हालांकि, परिजनों ने बताया कि सनी कुमार ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम किया करता था. इस मामले को लेकर राम कृष्णा नगर थाना के प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि आसपास के लोगों से बातचीत के क्रम में यह बातें सामने आई है कि सनी कुमार का सट्टे का पैसा उनके दो दोस्तों के पास बाकी था.

वहीं, उन्होंने आशंका जताई है कि इसी पैसे के लेनदेन को लेकर सनी कुमार की हत्या की गई है. रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मृतक का मोबाइल जो आईफोन था उसका भी फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके दोस्तों ने ही मिलकर सट्टे की लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment