‘एलिफैंट साइज़’ नाश्ता देखकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वीडियो

jharkhandtimes

Elephant Breakfast Video
0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

Elephant Breakfast Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि हम बार-बार उन्हें देखते हैं। इस समय इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों के लिए सुबह का नाश्ता तैयार किया जा रहा है। वीडियो में ये प्रक्रिया देखकर आपको भी पता चल जाएगा कि हाथियों के लिए ब्रेकफास्ट बनाना कोई आसान काम नहीं है।

दरअसल, जंगली जानवरों की बात करें तो हाथी दिखने में बहुत प्यारे और शांत होते हैं। अगर कोई उन्हें परेशान नहीं करता है, तो दूसरे जानवरों से लेकर इंसानों तक को प्यार करते हैं। ये शांत रहने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान और समझदार भी होते हैं। आईएएस सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर करके दिखाया है कि हाथियों के लिए सुबह-सुबह नाश्ता किस तरह से तैयार किया जाता है। ये वीडियो तमिलनाडु के मदुमलाई एलिफैंट रिज़र्व (Madumalai Elephant Reserve) का है।

वायरल वीडियो में हाथियों के लिए सुबह का नाश्ता तैयार किया जा रहा है। इसके लिए चावल, रागी, गुड़ और थोड़ा नमक मिलाकर बड़े-बड़े गोले बनाए जा रहे हैं। इन्हें हाथियों के मुंह के साइज़ का बनाकर उन्हें खिलाया जा रहा है। आईएएस सुप्रिया साहू ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ठेप्पाकाडु एलिफैंट कैंप में इस तरह के बड़े-बड़े बॉल्स नाश्ते के तौर पर हाथियों को खिलाए जाते हैं।

वहीं, इस दिलचस्प प्रक्रिया को देखने के बाद लोगों को दिलचस्प प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो को अब तक 56 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हज़ार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो को खूबसूरत कहा है तो कुछ लोगों को ये बहुत प्यारा लगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment