New Delhi: प्रेम की निशानी और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. वहीं, ताजमहल को देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) के मौके पर ताजव्यू से ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक फ्री (Free) में देख पाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था सिर्फ 18 अप्रैल के लिए ही रहेगी.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. विश्व धरोहर दिवस मनाना दुनिया की सभी पुरानी धरोहरों को सुरक्षित रखना और उनके प्रचार प्रसार का माध्यम है. इस लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था युनेस्को (UNESCO) ने वर्ष 1983 से हर साल 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाने की शुरुआत की थी.
Average Rating