World News: आम नागरिक 3 दिन अंतरिक्ष की सैर कर उतरे धरती पर, स्पेस सेंटर से भी 160 Km ऊपर गए थे यात्री, जानें कितना आया खर्च

jharkhandtimes

World News: Common citizens landed on earth after traveling for 3 days Space, passengers went 160 km above the space center, know how much it cost
0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

SpaceX :अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX से भेजे गए 4 आम नागरिक अंतरिक्ष के 3 दिन तक सैर करने के बाद सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं। चारों ऑल-सिविलियन क्रू को लेकर गया स्पेस एक्स कैप्सूल अटलांटिक महासागर में फ्लोरिडा के तट पर सूर्यास्त से पहले उतर गया। चारों यात्री सुरक्षित हैं। वहीं, पूरी तरह से निजी मिशन इंस्पिरेशन 4 (Inspiration 4) में पहली बार दुनिया के चक्कर लगाने वाले चारों पर्यटकों में कोई भी पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था। SpaceX कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही मिशन कंट्रोल रेडियो ने कहा, ‘आपके मिशन ने दुनिया को बता दिया है कि अंतरिक्ष अब हम सबका है’। शनिवार को अमेरिकी वक्त के मुताबिक शाम 7 बजकर 6 मिनट पर चारों अंतरिक्ष पर्यटक पैराशूट के जरिये SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल में उतरे।

अंतरिक्ष सफर खत्म होने के बाद चारों यात्रियों में एक सियान प्रोक्टर ने Tweet किया, ‘यह मेरे जीवन की सबसे बेहतरीन सफर रही’। SpaceX के इस अभियान में अरबपति इसाक जेरेडमैन और उनके 3 मेहमान मेडिकल आफीसर हेली आर्सीनाक्स, एयरोस्पेस डाटा इंजीनियर क्रिस सेम्ब्रोस्की और सामुदायिक कालेज शिक्षक सियान प्रोक्टर थे। इसाक ने ही इस पूरी सफर का खर्चा उठाया है। वहीं, टाइम मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए आईजैकमैन ने एलन मस्क को 200 मिलियन डॉलर की रकम चुकाई है।

SpaceX के इंस्पिरेशन 4 अभियान में चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल में 585 Km की ऊंचाई पर गए। पूर्व में स्थापित अंतरिक्ष स्टेशन से 160 किमी ऊंचाई पर इन चारों ने यात्रा की। वहीं, अंतरिक्ष से लौटने के बाद कैप्सूल जैसे ही धरती में आया, वैसे ही उसने बाहर का तापमान 1,927 डिग्री सेल्सियस बढ़ा दिया। हालांकि, कैप्सूल के अंदर वेंटिलेशन सिस्टम (ventilation system) था, जिसने ठंडक बनाए रखी। अटलांटिक सागर में उतरने से पहले कैप्सून की रफ्तार को काफी धीमा कर दिया गया था और तब उसकी रफ्तार 24.14 Km प्रति घंटा हो गई थी। वहीं आप को बता दें कि इंस्पिरेशन 4 के क्रू मेंबर्स का इस अंतरिक्ष यान को उड़ाने में कोई रोल नहीं है. इसे जमीन से ही ऑपरेट किया गया था। जबकि, आईजैकमैन और प्रॉक्टर दोनों ही पायलट हैं। इस सफर ने स्पेस टूरिज्म के रास्ते खोल दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment