पलामू में महिला की मौत, MMCH में परिजनों का हंगामा, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिला के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Medininagar Medical College Hospital) में इंजेक्शन देने के बाद एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स के साथ हंगामा कर रहे लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट की घटना में डॉक्टर और नर्स को चोट भी लगी है। मौके पर वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद बवाल खत्म हुआ।

जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर के रेडमा के रहने वाले एक महिला को इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया था। दरअसल, इस घटना के बारे में सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव (Dr. Anil Srivastava) ने बताया कि एमएमसीएच में भर्ती मरीज की डायरिया से मौत हुई है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद वहां तैनात डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को मारपीट कर अस्पताल से भगा दिया गया। हालांकि इंजेक्शन से मौत के परिजनों के आरोप पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मामला मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का होने की वजह से फिलहाल कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है। इस मुद्दे को लेकर रविवार दोपहर 12 डॉक्टर की बैठक होगी, जिसमें वो मारपीट के खिलाफ निर्णय लेंगे।

वहीं, मरीज की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि रेडमा की रहने वाली महिला की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया था। परिजन एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे इसी क्रम में महिला की हालत खराब हो गई। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को चेकअप किया और एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद मौके पर मौजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टर के साथ मारपीट की, इस दौरान तैनात महिला नर्सों के साथ भी मारपीट की गई है। घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत करवाना चाहा, लेकिन परिजनों ने बवाल जारी रखा। देर रात एसडीपीओ सुरजीत कुमार (SDPO Surjit Kumar) और सदर सीओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद मारपीट की घटना से नाराज डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने 3 घंटे तक स्वास्थ्य व्यवस्था ठप रखा। इधर मारपीट की घटना के डर से डॉक्टर नर्स अस्पताल छोड़कर भाग गए थे। एसडीपीओ और सीओ के समझाने के बाद डॉक्टर और नर्स वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment