लोहरदगा: एक ओर हमारा देश शिक्षित और नारी सम्मान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहे है, तो वहीँ दूसरी ओर महिला सशक्तीकरण के बावजूद महिलाओं को डायन बताकर मारने व पीटने से लेकर उनकी हत्या तक कर दी जा रही है. ऐसा ही मामला झारखंड के लोहरदगा जिला से सामने आया है. जिला के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गणेशपुर में अंधविश्वास में महिला की के बाद महिला का लाश पहाड़ी के नीचे फेंक दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाकर महिला का लाश बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए 3 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में ग्रामीणों ने एक विधवा को पंचायत में बैठाकर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. जब महिला की हालत गंभीर हो गई तो वह पानी मांगने लगी. इसके बाद महिला को गंभीर हालत में ही ग्रामीणों ने उसे बोरे में बंदकर गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी से नीचे ले जाकर फेंक दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी मुश्किल से लाश को बरामद कर लोहरदगा लाया गया. इस मामले में पुलिस ने 3 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना से लोग दहशत में हैं.
Average Rating