रांची में धारदार हथियार से महिला को उतारा मौत के घाट, डायन बिसाही के आरोप में हत्या

jharkhandtimes

Crime In Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

Crime In Jharkhand: रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में डायन बिसाही के मामले में चर्चित पंचायत सौदाग फिर चर्चा में आया है. शनिवार को 65 वर्षीय वृद्ध महिला फुलमनी लिंडा की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दिया गया. मृतका फूलमनी लिंडा के पति पुसा लिंडा ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को बताया कि फूलमनी प्रतिदिन की भांति सुबह घर से खाना खाकर निकली थी. सौदाग महुआ टोली में रास्ते के किनारे उड़द जमा करने के लिए खेत के पास गई थी। प्रतिदिन खेत के पास ही उड़द की रखवाली करती थी. इसके अलावा गाय और बैल को चराती थी. शनिवार को सूचना मिली की उसको कोई मार दिया है.

मौके पर मृतका के बेटे गोपाल लिंडा, खादी लिंडा और चैतु लिंडा भी पहुंचे. अपनी मां की हत्या पर सभी लोग बिलख रहे थे. पति पूसा लिंडा ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले डायन बिसाही के मामले को लेकर गांव में झगड़ा हुआ था. गांव में पंचायत भी बैठी थी. फूलमनी को डायन बोलकर घर में घुसकर मारने का भी कोशिश किया गया था। उसके बाद दोनों पति-पत्नी अपने बेटी के घर सोढा गांव में चले गए थे. काफी दिनों तक मामला शांत रहा लेकिन शनिवार को उसकी हत्या कर दी गई.

वहीं, हत्या की जानकारी मिलने पर तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह, अमित पासवान, देवेंद्र सिंह बीके सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पूर्व मुखिया गणेश पंचायत समिति सदस्य फागु एवं मुखिया पतरस सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस शव का पंचनामा कर थाना ले आई है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस बिंदू पर जांच की जा रही है कि इस हत्याकांड के पीछे कौन कौन लोग शामिल हैं. ग्रामीणों में भी दबे स्वर में वृद्धा की हत्या डायन बिसाही के मामले को लेकर चर्चा हो रही थी। लेकिन खुलकर किसी ने नहीं बताया कि हत्या क्यों हुई है। हालाकिं, डायन बिसाही के मामले को लेकर सिर्फ सौदाग पंचायत में ही दर्जनों हत्या हुई है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment