Crime In Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। एक शादीशुदा महिला के साथ पहले चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर सामूहिक बलात्कार किया गया। ऐसा किए जाते समय कुछ तस्वीरें खींच ली गईं और वीडियो शूट कर लिया गया। इनके जरिए 1 साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल किया जाता रहा। आखिर में ये वीडियो और तस्वीरें महिला के पति को भेज दी गईं। आपत्तिजनक हालत में अपनी पत्नी को देखकर सदमे से पति की मौत हो गई।
दरअसल, इस खबर की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता चित्रा वाघ (BJP leader Chitra Wagh) ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। चित्रा वाघ ने अपने मराठी में जारी किए गए वीडियो संदेश में घटना पर अफसोस जताते हुए कहा है कि राज्य की महिलाएं बिना घबराए ऐसे मामलों में पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस उनके साथ खड़ी है, सरकार उनके साथ खड़ी है। डरने की जरूरत नहीं है। अगर संबंधित पीड़िता ने ऐसा किया होता तो शायद आज यह अनहोनी टल जाती और उनके पति की मौत नहीं होती।
वहीं, चित्रा वाघ ने कहा, ‘ जो हुआ वो दिल दहला देने वाला है। लेकिन इस हादसे से कई सवाल भी खड़े होते हैं. साल भर पहले इस महिला के साथ जो हुआ, अगर तभी उन्होंने तत्काल पुलिस स्टेशन में जाकर केस दर्ज करवाया होता तो आज यह अनर्थ नहीं होता। मुझे महाराष्ट्र की अपनी सभी सहेलियों, बहू-बेटियों से यही कहना है कि अगर आपके साथ कहीं अत्याचार या शोषण होता है तो सहन ना करें. आगे आएं और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। सरकार आपके साथ है, पुलिस आपके साथ है। डरने की जरूरत नहीं है।’
Average Rating