Kodarma: झारखंड के कोडरमा जिले में रेलवे स्टेशन पर महिला ने पारिवारिक विवाद में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. महिला अपने 2 बच्चों के साथ गया से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची थी और उसे रांची जाना था. इसी दौरान अपने बच्चे को स्टेशन पर छोड़ महिला ट्रेन के आगे कूद गई. मृतक महिला का नाम अनिता देवी बताया जा रहा है. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन की है. वहीं, घटना के बाद कोडरमा रेलवे पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक घर वालों से विवाद के बाद महिला अपने दो बच्चों साथ जन शताब्दी एक्सप्रेस से गया से रांची बहनोई के पास जा रही थी. इसी क्रम में वह कोडरमा स्टेशन उतर गई और अपने दोनों बच्चों को अकेला छोड़ कर कोडरमा स्टेशन पर आगरा कैंट एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. वह कोडरमा के परैया की रहने वाली बताई जा रही है. घटना के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चों ने बताया कि उनके पिता रंजन शर्मा का मां से हमेशा विवाद होते रहता था. वह अक्सर मारपीट किया करते थे. घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है.
इस संबंध में जीआरपी के एएसआई ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर बैठी थी और अचानक ट्रेन आने पर उसके आगे कूद गई. उन्होंने बताया कि मृतका के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.
Average Rating