Shravani Mela 2022: कोरोना संकट के चलते दो साल के बाद दुनिया के सबसे लंबे श्रावणी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन, इस साल एक बार फिर भव्य स्तर से श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिस की तैयारी जोरों पर है. सावन में कांवरिया सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर नंगे पांव पैदल यात्रा करते हुए देवघर के बाबा धाम मंदिर में जलार्पण करते हैं. ऐसे में बिहार सरकार (Bihar Government) और झारखंड सरकार (Jharkhand Government) यात्रा के दौरान कांवरियों के लिए सुलभ मार्ग की इंतज़ाम करने में जुट गई है.
श्रावणी मेला को लेकर झारखंड बिहार दुम्मा बॉर्डर पर काम युद्ध स्तर पर जारी है. बिहार के कांवरिया पथ पर मखमली बालू (सफेद बालू) बिछा दिया गया है. वहीं देवघर में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य जारी है. इसके साथ-साथ 13 जुलाई को उद्घाटन के लिए एक विशाल पंडाल भी बनाया गया है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे. बता दें की श्रावणी मेले की शुरुआत 14 जुलाई से होगी, मगर कांवरियों का पहला जत्था 10 जुलाई से ही रवाना हो जाएगा.
Average Rating