शुक्रवार को BCCI की तरफ से आईपीएल 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई, साथ ही बोर्ड की तरफ से टीमों के ग्रुप और वेन्यू की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं, IPL 2023 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है.
इसी को लेकर चारो तरफ खूब चर्चा है। साथ ही सबके मन में ये प्रश्न भी है कि धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन बनेगा ? इसी बीच एक दिग्गज विकेटकीपर ने अपनी राय रखी है.
एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि माही के बाद चेन्नई की कप्तानी संभालेगा कौन ? इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। पटेल ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो चेन्नई का अगला कप्तान बन सकता है.
पटेल ने चेन्नई के अगले कप्तान के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का नाम लिया है।
‘एक नाम है जिसे मैं बताना चाहूंगा, वह हैं मोईन अली, हमें यह देखना होगा कि क्या ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी के लिए तैयार हैं या नहीं। यदि आप बात कर रहे हैं बेन स्टोक्स और उनकी कप्तानी के बारे में, जैसा कि आप जानते है। आईपीएल के तुरंत बाद एशेज शुरू होने जा रहा है और इंग्लैंड बोर्ड उन्हें कितना खेलने की अनुमति देगा, यह भी देखने वाली बात है.
‘मोईन अली उस प्रकार के खिलाड़ी हैं जो टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, जोस बटलर के चोटिल होने या अनुपलब्ध होने पर इंग्लैंड की कप्तानी भी करते हैं, इसलिए, वह एक अल्पकालिक विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि CSK और MI हमेशा लंबे विकल्पों के बारे में सोचते हैं। उनके पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में मोईन के साथ खेलने का अनुभव है और उन्हें लगता है कि इंग्लैंड के इस धुरंधर खिलाड़ी में नेतृत्व के गुण हैं.
धोनी खेलेंगे अपना आखिरी मैच !
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन हो सकता है। चेन्नई अपना आखिरी मुकाबला 16 मई को कोलकाता के खिलाफ खेलेगी। जो कि चेन्नई में ही खेला जाएगा। धोनी की CSK 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी, जो उनका पहला घरेलू मैच भी होगा।
Average Rating