Shaibganj: झारखंड कैबिनेट की तरफ से 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लागू करने के प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने पर शनिवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrum) के रहनुमाई में रैली निकाली गई. रैली हीरो शोरूम से निकल कर बोरियो बाजार होते हुए ग्वाला मोड़ तक पहुंची. इस दौरान JMM कार्यकर्ता गढ़गांवा निवासी संजय मुर्मू ने काफी दूर तक MLA लोबिन को कंधे पर बैठाकर घुमाया. ग्वाला मोड़ पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में 1932 खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू नहीं होने से दूसरे राज्य के लोग यहां मालिकाना हक जमा रहे थे.
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मैंने 3 फरवरी 2022 को बोरियो महाविद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू कराने का संकल्प लिया था जो पूरा हुआ.उन्होंने ने कहा कि झारखंड बनने के बाद राज्य में सबसे ज्यादा समय तक BJP ने शासन किया लेकिन इसे लागू नहीं किया. 1932 का खतियान लागू होने से झारखंड के भूमि पुत्र की पहचान हो गई. उन्होंने कहा कि 1932 खतियान के बाद अब CNT-SPT और पेसा एक्ट लागू कराने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Average Rating