Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज 28 मार्च को रांची जिले के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य में अगले 2-3 दिनों के दौरान उच्चतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 2 दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की संभावना हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
आपको बता दें की रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक व प्रमुख अभिषेक आनंद के मुताबिक- 30 मार्च व 1 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखा जाएगा। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, वज्रपात व ओले गिरने की आशंका है। 28 को 29 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा कुछ खास बदलाव इस समय नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से लोगों को अच्छी खासी गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं 02 और 03 अप्रैल को आसमान मुखता साफ और मौसम शुष्क रहेगा.
Average Rating