Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मियों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में पेंशन जयघोष महासम्मेलन के तहत हजारों की संख्या में राज्य कर्मी जुटे हैं. इस मैदान में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ राज्यकर्मी ही नजर आ रहे हैं. इस दौरान में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) भी शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) राज्य में 15 अगस्त से पहले लागू कर देंगे.
CM सोरेन ने कहा कि आपकी झारखंडी सरकार सभी तबकों के सामाजिक सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है. मेरी कोशिश है 15 अगस्त 2022 तक झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करूंगा. CM ने कहा कि कोरोना महामारी काल से उबरने के बाद अब झारखंड सरकार विकास के कामों को गति देने में लगी है. राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में आप सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. आप सभी लोग राज्य सरकार के अभिन्न अंग हैं. वहीं, CM सोरेन ने कहा कि राज्य को बेहतर दिशा देने में सभी वर्गों का साथ चाहिए तभी राज्य आगे बढ़ेगा. हमारी सरकार आपकी समस्याओं का समाधान कर रही है. राज्य के पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं का निदान भी वर्तमान सरकार ने किया है.
Average Rating