Bokaro :झारखंड के हेमंत सरकार (Hemant Government) को बर्खास्त करने के लिए देश के राष्ट्रपति और झारखंड के राज्यपाल से BJP गुहार लगाएगी. बोकारो के सेक्टर चार में भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रोग्राम में शिरकत करने आए BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने रविवार पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ढ़ाई साल हो गए हैं हेमंत सरकार बने, लेकिन आज तक झारखंड की स्थिति नहीं सुधरी, ना ही सड़क बनी ना ही बिजली की स्थिति सुधरी और ना ही पानी की स्थिति में कोई सुधार हो सका. यानी कि कोई विकास के कार्य में वृद्धि नहीं हुई. बल्कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. चोरी, डकैती, अपहरण, हत्या यहां तक की बहू बेटियों की भी इज्जत सुरक्षित नहीं है. इतना ही नहीं ढाई साल में आखिर क्या हुआ. जनता ने सरकार को, हेमंत सोरेन को काम करने के लिए चुना था. लेकिन यह तो कमाने में लग गए. लोहा चोरी करवा रहे हैं, कोयला चोरी करवा रहे हैं पत्थर व बालू चोरी करवा रहे हैं. वह बस इसी में लगे हुए हैं और स्थिति यह हो गई कि ED ने एक सचिव के ऑफिस में उनके ठिकाने पर छापा मारा तो करोड़ों रुपए मिल गए. हेमंत सोरेन उसके बाद तिलमिला गए तो क्या क्या बोला.
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि राज्य में लूट चल रही है आज भी हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार से ED की पूछताछ चल रही है. उनके विधायक प्रतिनिधि जेल में बंद है और वह चुप हैं. जो सरकार इतने भ्रष्टाचार में डूबी हुई हो, काम नहीं करे तो उनको तो त्यागपत्र दे देना चाहिए और अगर त्यागपत्र नहीं देंगे तो हम राष्ट्रपति (President) से कहेंगे कि इनको बर्खास्त करें. उन्होंने इस पर राज्यपाल (Governor) से भी मुलाकात की है.
Average Rating