Jamshedpur: चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अहले सुबह 13 हाथियों के झुंड ने रघुनाथपुर के यादव महतो की किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर आलू, आटा, बिस्कुट आदि खा लिया. बताया जा रहा है कि हाथियों ने पहले दरवाजा को तोड़ दिया, इसके बाद एक छोटा बच्चा हाथी दुकान के अंदर घुसकर समान दरवाजे तक निकाला. इसके बाद सभी हाथियों ने आलू, आटा, बिस्कुट आदि खा गए. इसके बाद एक घर को क्षतिग्रस्त कर धान व चावल को खा गए. इसके साथ ही हाथियों ने बिष्टाटांड़ गांव में कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. गांव के विद्यालय भवन की पाकशाला की खिड़की व दरवाजा को भी तोड़ दिया.
इस बीच ग्रामीणों ने किसी तरह मशाल और पटाखे के सहारे हाथियों को जंगल की ओर भगाया. इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह वन विभाग के कर्मचारी कैलाश महतो ने क्षतिग्रस्त दुकान और मकान का जायजा लिया. उन्होंने नष्ट फसल की भी जानकारी ली. वहीं, कैलाश महतो ने सभी को मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए कहा.
Average Rating