जमशेदपुर: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत गाठघोड़ा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. शुक्रवार को जंगली हाथियों ने 2 महिलाओं पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायल महिला की पहचान काठघोड़ा निवासी, सुनिया हांसदा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हाथी के हमले में महिला के हाथ भी टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि महिलाएं जंगल में लकड़ी चुनने गई थी, तभी हाथियों ने उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद महिलाएं इधर उधर भागने लगी. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां डॉक्टरों ने महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए टाट मेन अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.घटना दिन के करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है
वहीं, लोगों ने बताया कि अचानक हाथियों के आ जाने से महिलाएं डर गई और इधर उधर भागने लगी. जिसके बाद हाथियों ने दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ और कुकडु प्रखंड क्षेत्र पुर्ण रुप से हाथी प्रभावित क्षेत्र है. आए दिन जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा लोगों के घरों को ध्वस्त कर घर में रखे धान, चावल को चट कर दे रहा है तथा खेतों में लगे सब्जियों को भी नष्ट कर दिया जाता है.
वहीं हाथियों का झुंड पिलीद जंगल और कुटाम पहाड़ पर शरण लिए हुए हैं. वन विभाग (Forest Department) के द्वारा भी कई बार हाथियों को बंगाल में खदेड़ा जा चुका है. बहरहाल, हाथियों का आतंक जिस तरह से बढ़ गया है, उसको देखते हुए वन विभाग को जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत है, क्योंकि अगर इन्हें नहीं रोका गया, तो ये लोगों की जिंदगी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, जबकि लोगों को आर्थिक नुकसान तो पहुंचा ही रहे हैं।य़
Average Rating