हैदराबाद: साउथ सिनेमा के दिग्गज दिवंगत फिल्ममेकर के विश्वनाथ (K Vishwanath’s) की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का निधन हो गया है। विश्वनाथ की पत्नी ने रविवार को अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिय।
बताया जा रहा है कि जयलक्ष्मी का निधन उनके हैदराबाद वाले घर में ही हुआ है। उन्हें उम्र से संबंधित परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जयलक्ष्मी के निधन से सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
हालाकिं, सबसे दुख की बात ये है कि जयलक्ष्मी के निधन से करीब 25 दिन पहले ही उनके पति और दिग्गज फिल्ममेकर के विश्वनाथ का भी निधन हो गया था। पति की मौत के चंद दिनों बाद ही पत्नी के यूं दुनिया से रुख्सत हो जाने से हर कोई उदास है।
आपको बता दें की K विश्वनाथ साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर थे. उनकी फिल्मों और काम को काफी पसंद किया जाता था। के विश्वनाथ ने साल 1965 में डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाईं, जिनमें आत्मा गौरवम, स्वाती मुत्यम, श्रीवेनेला, शंकरभरनम जैसी फिल्में शामिल थीं. के विश्वनाथ को उनके शानदार डायरेक्शन के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।
लेकिन अफसोस अब वो हमारे बीच नहीं रहे. इसी महीने उनका भी निधन हो गया था और अब उनकी मौत के चंद दिनों बाद ही उनकी पत्नी भी हमेशा के लिए चली गईं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, के विश्वनाथ और उनकी पत्नी अपने तीन बच्चों रविंद्रनाथ, नरेंद्रनाथ और पद्मावती के साथ रहते थे. उनके 6 पोते-पोतियां भी हैं। के विश्वनाथ और उनकी पत्नी जयलक्ष्मी के निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
Average Rating