Jharkhand Panchayat Chunav 2022: रांची जिले के पिठोरिया पंचायत की विजयी वार्ड सदस्य रशीदा खातून ने पति हाफिज अंसारी को 36 वोट से हराया. जानकारी के अनुसार, पिठोरिया पंचायत के बाद नंबर 3 में वार्ड पार्षद के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. दो बार की वार्ड पार्षद रशीदा खातून के सामने कोई और नहीं उनके पति हाफिज अंसारी ही रशीदा खातुन का प्रतिद्वंद्वी थे. दोनों में से कोई बैठने को तैयार नहीं हुआ. अपनी अपनी जीत के लिए दोनों ने कमर कस रखी थी. लेकिन, अंततः जीत पत्नी रशीदा की ही हुई. रशीदा खातून को 155 और हफिज अंसारी को 119 वोट मिले. यानी पति हफिज को उनकी बीवी रशीदा ने 34 वोटों से हरा दिया.
वहीं, पत्नी से हार जाने के बाद पति हफिज अंसारी के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी. जब उनसे कहा गया जीत आखिरकार घर की ही हुई है तो हफीज ने कहा कि 119 वोटर जिन्होंने उन्हें वोट किया है आखिर वह भी तो हार गए. बताते चलें कि रशीदा खातून को गैस चूल्हा और पति हफीज अंसारी को गिलास चुनाव चिन्ह मिला था. वहीं, रशीदा खातून बीते 10 साल से वार्ड सदस्य के पद पर हैं. इस संबंध में हफिज अंसारी का कहना है कि उन्होंने पत्नी से कहा था कि वह 10 साल से वार्ड सदस्य हैं अब उन्हें इस पद पर कार्य करने का अवसर दे. मगर पत्नी रशीदा बैठने को तैयार नहीं हुई. रशीदा ने पति को ही चुनाव में नहीं उतरने की सलाह दी. दोनों अपनी-अपनी बातों पर अडिग रहे. आखिरकार दोनों के बीच बात नहीं बनने पर समझौता हुआ कि दोनों चुनाव मैदान में रहेंगे जनता जिसे कार्य करने के लिए चुनेगी, वह कार्य करेंगे.
Average Rating