पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत आरपीएस मोड़ के नजदीक गुरुवार की देर रात बैंक कर्मी की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर के अनुमंडल हॉस्पिटल भेज दिया है. मृतका के परिवार वाले लोगों का यह मानना है कि घटना आपसी घरेलू विवाद का हो सकता है. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोहित कुमार (Rohit kumar) जो कि मूल रूप से मधुबनी के निवासी हैं. पटना के यूको बैंक में काम करते हैं. रोहित कुमार की पत्नी वंदना कुमारी आरपीएस मोर के नजदीक जैनेक्स अपार्टमेंट 505 नंबर फ्लैट में अपनी 10 वर्ष की बेटी और पति के साथ रहती थी. दरअसल, बताया जा रहा है कि पति एवं पत्नी के बीच कई महीनों से आपसी घरेलू विवाद चल रहा था. परिवार वाले लोगों का मानना है कि वर्ष 2014 में रोहित कुमार और वंदना कुमारी की शादी हुई थी और शादी के बाद उनकी एक 10 वर्ष की बेटी भी है. घटना के समय बेटी स्कूल गई थी.
इसी क्रम में घर में अकेली वंदना कुमारी ने पंखे से लटककर खुदखुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पति रोहित कुमार भाग कर अपने घर पहुंचे और इस बात की सूचना रूपसपुर थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रूपसपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रूपसपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है.
Average Rating