Gumla: झारखंड के पलामू जिला के पाटन थाना अंतर्गत पाल्हे गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति को दो लोगों ने फांसी पर लटकाकर मारने का प्रयास किया है. मुकेश कुमार मेहता नाम के शख्स को अपने हक की आवाज उठाने के बदले यह सजा देने की कोशिश हुई है. आरोप गांव के ही रहने वाले रवि पासवान और शशि पासवान पर लगा है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. घटना रविवार की सुबह करीब 7 बजे की है.
वहीं ,पीड़ित शख्स ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि चंद्रदेव पासवान नाम का शख्स करीब एक हफ्ते पहले उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया. इसका विरोध करने पर चंद्रदेव पासवान के 2 बेटों ने घर में घुसकर उसे फांसी पर लटका दिया. इंसाफ की मांग करने के बदले यह सजा दी गई. ऐन मौके पर पीड़ित की बेटी मौके पर पहुंच गई. पिता को घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ देखा. इसके बाद शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. नाजुक हालत में युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, मुकेश की 10 साल की बेटी निशा ने बताया कि सुबह में दो शख्स घर आए थे. इस बीच वह बाहर खेल रहे अपने छोटे भाई को देखने चली गई. वापस कमरे में लौटी तो देखा कि पिता फांसी पर लटके हुए हैं. इसके बाद शोर मचाना शुरू किया.
मुकेश ने पुलिस को बताया है कि रवि और शशि ने उसे फांसी पर लटकाया था. पत्नी के साथ इन दोनों युवकों के पिता चंद्रदेव पासवान का लंबे वक्त से प्रेम चल रहा था. एक सप्ताह पहले चंद्रदेव उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया. महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर अधेड़ के साथ चली गई. वहीं, घटना का विरोध करने पर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया.
Average Rating