Jharkhand Monsoon 2022: झारखंड में Monsoon कब देगी दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत

jharkhandtimes

When will Monsoon knock in Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

Ranchi : उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, तो आपको जल्द राहत मिलने वाली है. झारखंड में 15 जून को मॉनसून (Monsoon) की एंट्री के साथ बारिश की फुहारों से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आज मंगलवार को राजधानी रांची में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मॉनसून की बारिश बुधवार से शुरू होगी. रांची में हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिन में बारिश के बाद तापमान 38 से 33 डिग्री हो गया. रांची सहित गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में भी बारिश हुई.

वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया था. बारिश के दौरान हवा की गति 30-40 किलोमिटर प्रति घंटे रही. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार और गुरुवार तक के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मंगलवार की बारिश के बाद यह माना जा रहा कि झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगले दो दिनों में यहां झमाझम बारिश से मानसून का विधिवत आगाज हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, रांची और आसपास के जिलों में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आ जाएगी. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश भी सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है. कुछ स्‍थानों पर तेज हवा भी चल सकती है.

मालूम हो कि इस बार झारखंड के सभी जिलों में लोग चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं. रांची में पहली बार लोगों को चिलचिलाती गर्मी से जूझना पड़ा है. यहां लोगों ने पहले कभी इतनी गर्मी का सामना नहीं किया था. इस साल की गर्मी यहां चर्चा का विषय बनी रही.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment