Crime In Tripura: त्रिपुरा के राजधानी अगरतला दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है. यहां एक शोरूम के कर्मचारी ने सैलरी मांगी तो मालिक ने उसकी पिटाई कर दी. आरोपी ने उसे थप्पड़ मारे और रॉड से पीटा. इस घटना का VIDEO वायरल होने के बाद पीड़ित ने FIR दर्ज कराई है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित सुरजीत आरोपी अपु साहा के शोरूम में काम करता था. उसने जब अपु से 3 महीने की बकाया सैलरी मांगी तो उसने एक अन्य कर्मचारी सागर दास के साथ मिलकर सुरजीत से बदतमीजी की. सुरजीत ने 7 नवंबर को पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित बार-बार रहम की गुहार लगाता है, लेकिन मारपीट करने वालों पर कोई असर नहीं होता. वे उसे लगातार पीटते रहते हैं. पीड़ित के बदन पर कपड़े भी नहीं हैं. वहीं, शोरूम मालिक के हाथ में लोहे की रॉड है, जिससे वह उसे पीट रहा है. पीड़ित ने एक बार लोहे की रॉड पकड़कर बचने की कोशिश की तो उसे थप्पड़ मारे गए.
Attention @Tripura_Police ! @YTFTIPRA have already taken up this matter with you ! We demand justice ! It breaks my heart to see treatment like this given to anyone ! Kindly Take action or I will personally come down to your station with my YTF warriors ! pic.twitter.com/ysOiiiSY5o
— Pradyot_Tripura (@PradyotManikya) November 8, 2022
वहीं, राज्य के सत्तारूढ़ भाजपा के आदिवासी संगठन भारतीय जनता जनजाती मोर्चा (BJJM) ने इस घटना की निंदा की है. पार्टी महासचिव डेविड देबबर्मा (Secretary General David Debbarma) ने कहा कि आरोपी अपु साहा राजनीतिक रसूख दिखा रहा है. उसने सुरजीत को धमकी दी है कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी को बताता है तो उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी और उसे और उसके परिवार को नुकसान होगा.अपु के नेताओं और पुलिस के साथ अच्छे संबंध हैं.
Average Rating