Ranchi: विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने रक्तदान कर सभी स्वस्थ लोगों से जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने की आग्रह की. इस बीच रांची में हुई हिंसा पर मीडिया ने सवाल पूछा तो CM ने कहा कि “क्या चाहते हैं पेट्रोल-डीजल लेकर निकल जाएं”. बता दें कि 13 जून को प्रोजेक्ट भवन से निकलते समय मीडिया से बात करते हुए CM ने कहा था कि कई बार आवेश और तैस में अकसर हां कुछ गलतियां हो जाती हैं. इसी का हवाला देते हुए मीडिया ने CM से जानना चाहा कि उनके कहने का मतलब क्या था. वहीं, मुख्यमंत्री ने इशारों इशारों में यह बताने की कोशिश की कि पूरी घटना किस कारण हुई.
इस मामले पर बयान देने के बाद CM सोरेन ने ब्लड डोनेट (Blood donate) करने आए जगुआर (Jaguar) के जवानों की हौसला अफजाई की. आज CM के अलावा उनके सचिव विनय चौबे, ADG अभियान संजय आनंद लाटकर और IG अमोल वेणुकांत होमकर ने भी ब्लड डोनेट किया.
Average Rating