Shocking Video: पूर्णिया में कुत्ते ने ऐसा क्या सूंघा लिया कि पल भर में तड़प-तड़प कर मर गया

jharkhandtimes

What did the dog smell in Purnia that it died in a moment of agony?
0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

पूर्णिया: पूर्णिया में एक हैरान कर देने वाला शॉकिंग वीडियो (Shocking Video) सामने आया है. यहां एक पालतू कुत्ते की मौत रहस्यमय हालत में हो गई. कुत्ते के मालिक ने जब अपने घर के CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की, तो बेहद चौंकाने वाली बात नजर आई. CCTV की रिकॉर्डिंग में एक अनचीन्हा जीव दिखा. इसी जीव के वजह से उनका प्यारा कुत्ता महज चंद सेकेंड में तड़पकर मर गया. यह मामला पूर्णिया के कृत्यानंद नगर के परोरा वास्तु विहार का है. कई लोग इस वाक्ये को समझ से परे बता रहे हैं.

परोरा वास्तु विहार में रहते हैं चित्रकार राजीव राज. वे बताते हैं कि सुबह 5 बजे जब मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए उठा तो देखा कि घर के पास कैंपस में उनका पालतू कुत्ता मरा पड़ा है. काफी आश्चर्य हुआ. जब CCTV फुटेज खंगाला तो देखा कि सुबह 4:00 बजे करीब काला रंग का एक जीव जो छछूंदर जैसा दिखता है, आया और ग्रिल में घुसने का प्रयास करता है, लेकिन वह फिर वापस लौट जाता है. तभी कैंपस में घूम रहा कुत्ता गेट तक सूंघते हुए जाता है और जैसे ही वह उस जगह को सुंघता है, 5 सेकेंड में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो जाती है. विशेषज्ञों से इसकी जांच होनी चाहिए ताकि फिर आगे इस तरह का कोई हादसा ना हो और लोगों का जान बच सके. यह कौन जीव है?, इसका अभी तक पता नहीं चला है. पहली बार इस तरह के जीव को यहां देखा है.


वहीं, राजीव राज ने बताया कि मैंने मरे हुए कुत्ते का पोस्टमार्टम (Postmortem) नहीं कराया है, पर मरने के बाद जब मैंने कुत्ते को देखा तो उसका जीभ काला हो गया था. इसके साथ ही मरने के अगले दिन उसका पेट भी काला हो गया था. लगता है काफी जहरीला जीव था. इसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं, पशु डाक्टर श्रवण कुमार ने कहा कि वाइल्ड एनिमल (Wild Animal) में टॉक्सिक पॉइजन (toxic poison) होता है. जहां पर वह डॉग मरा है, हो सकता है कि जहर को छोड़ा हो. जिसके चाटने के वजह से कुत्ते की मौत हो गई. छछुंदर के भी कई तरह के होते हैं. कई छछुंदर काफी जहरीले भी होते हैं. यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment