Weather Update in Jharkhand ,Ranchi: झारखंड के कई जिलों में गर्मी का कहर अभी भी जारी है. तो कई जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. बुधवार को रांची में भी सूरज ने अपनी तपिश दिखाई है. डाल्टेनगंज के अलावा रांची में भी लू की स्थिति देखी गई. रांची का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रही. जबकि, डाल्टेनगंज का पारा 45.2 डिग्री रहा. मालूम हो कि रांची व इसके आसपास अभी भी अधिकतम तापमान में कमी की उम्मीद नहीं है.
वहीं, मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक राजधानी रांची और इसके आसपास अगले 5 दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने के साथ गर्जन वाले बादल भी बनने उम्मीद है. मगर अधिकतम तापमान 39 डिग्री ही रहने की बात कही गई है. हालांकि, इसके बाद 13 और 14 जून को बारिश की उम्मीद जताई गई है. आप को बता दें कि बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा 34.4 एमएम बारिश धनबाद के पंचेत में हुई.
Average Rating