Ranchi : राजधानी रांची सहित झारखंड भर में इन दिनों लोगों को लू से राहत मिल गई है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के बाद राजधानी रांची समेत कई जिलों में धुल भरी आंधी चलने लगी. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक बोकारो, धनबाद, रांची जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी देखी जा रही है. मौसम में आए बदलाव के बाद लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली है.
वहीं, रांची में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह गुरुवार की तुलना में तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
27 मई तक आ सकता है माॅनसून
दक्षिण पश्चिमी माॅनसून 27 मई तक केरल में वर्षा की पहली फुहार ला सकता है. केरल में माॅनसून का आगमन अमूमन एक जून को होता है. मौसम विभाग ने कहा कि इस साल केरल में माॅनसून का आगमन समय से पहले हो सकता है.
Average Rating