Weather Update In Jharkhand ,Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले 24 घंटे के बीच तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. अगले 2-3 दिनों बाद तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है. वहीं 25 और 26 अप्रैल को राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में हीट वेव का असर कायम रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
27 व 28 अप्रैल को झारखंड के देवघर, दुमका, धनबाद, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, गिरिडीह में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश के अलावे ओले गिरने की भी संभावना है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में बोकारो के नावाडीह में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है. तो, दूसरी ओर राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कहीं तेज हवा और आंधी चली है. वहीं उत्तर पश्चिमी हिस्सों में हीट वेव से लोगों को राहत नहीं मिली है। इस दरम्यान डाल्टेनगंज का तापमान सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं रांची का सबसे कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Average Rating