Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: चक्रवात गुलाब को लेकर मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार गुलाब का असर झारखंड पर बुधवार से दिखेगा. बुधवार को राज्य के धनबाद, बोकारो, रांची और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश (64 से 115 मिमी तक) हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक शेष जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
गुलाब के वजह से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर 4 दिनों तक झारखंड में रहेगा. 30 सितंबर को गढ़वा, पलामू और लातेहार में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. बाकि बचे जिलों में भी असर रहेगा. 1 और 2 अक्तूबर को झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, रांची स्थित मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बताया कि पिछले 2 दिनों तक मॉनसून (Monsoon) कमजोर रहा है. लेकिन, अगले 3-4 दिनों तक झारखंड में अच्छी बारिश होगी. अब तक झारखंड में 996 मिमी के आसपास बारिश हो गयी है.
Average Rating