Ranchi: बंगाल की खाड़ी में फिर लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसकी वजह से 19 और 20 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (Weather Department) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने बताया कि मानसून ट्रफ जैसलमेर से गुजर रहा है. इसका सेंटर ऑफ डिप्रेशन (Center of Depression) पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्यप्रदेश, दमोह, अंबिकापुर, पुरुलिया, कोंटाई में है, जो पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 अगस्त को झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. वहीं, 19 अगस्त को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) तथा उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं, 20 अगस्त को राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां), मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) तथा उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा) भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
Average Rating