Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है इस कारण झारखंड के कई हिस्से उत्तर पश्चिमी दक्षिणी भाग और मध्य हिस्से में बारिश की संभावना है. साथ ही 14 और 15 सितंबर को गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 14 से 17 सितंबर तक बारिश के आसार हैं.
उन्होंने कहा है कि बुधवार से चक्रवात का असर कम हो जायेगा. चक्रवात के वजह से सबसे ज्यादा चाईबासा के जगरनाथपुर में करीब 70 मिमी बारिश हुई. वहीं, मधुपुर में 61, चक्रधरपुर में 46, चाईबासा में 43 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. राजधानी रांची में 2 मिमी के आसपास बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही झारखंड के दक्षिणी हिस्से खासकर सिमडेगा, चाईबासा और खूंटी में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पिछले 24 घंटों के बीच झारखंड में मानसून (Monsoon) की स्थिति बेहतर रही.
Average Rating