Weather Update In Jharkhand: झारखंड में बदल रहा है मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

jharkhandtimes

Weather pattern is changing in Jharkhand, heavy rain likely in many districts
0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

Ranchi: झारखंड (Jharkhand) के मौसम में जल्द ही बदलाव देखने के मिलेगा. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग यानी धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. साथ ही झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात होने की संभावना जतायी है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के दुमका, जामताड़ा, लातेहार और लोहरदगा में जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक) भी देखी जा सकती है.

इस बीच मौसम विभाग ने तेज हवा और वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. कहा कि बारिश और वज्रपात होने की हालत में लोग पेड़ की नीचे न रहें. साथ ही बिजली के खंभों से भी दूर रहें. लोग सुरक्षित जगहों में रहें और किसान अपने खेतों में ना जाएं. मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून को झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन या वज्रपात की संभावना है. वहीं, राज्य के उत्तरी भाग और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 1 और 2 जुलाई को राज्य में करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस बीच कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment