Ranchi: झारखंड के धनबाद , बोकारो, जामताड़ा, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में कुछ देर में मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. राज्य के दक्षिण, मध्य एवं उत्तर पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है और मौसम खराब रहने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई तक झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. झारखंड के उत्तर पूर्वी, दक्षिण तथा मध्य भागों में बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. इसे लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी जारी की है. वहीं, झारखंड में चक्रवाती तूफान असानी (Asani) का बहुत असर नहीं पड़ेगा. 11 से 13 मई तक झारखंड के कुछ क्षेत्रों में आंशिक असर रहेगा. तूफान के वजह से पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के कई क्षेत्रों में बादल और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने कहा कि इस बीच कहीं-कहीं हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है.
Average Rating