Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश शनिवार को थमने के बाद एक बार फिर से रविवार की सुबह से बारिश हो रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 19 अगस्त तक फिलहाल बारिश का अनुमान है. हालांकि, 15 अगस्त को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. मतलब के अगर 15 अगस्त को भी सुबह से बारिश की स्थिति बनी रहती है तो स्वतंत्रता दिवस (Independence day) कार्यक्रम में खलल पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, झारखंड के कई जगहों पर आगामी 19 अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. 15 और 16 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. 17 अगस्त को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 18 अगस्त को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल संभावना जतायी है. वहीं, 19 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इधर, 4 दिनों से लगातार हुई बारिश से राज्य भर में धनरोपनी हुई. हालांकि, अब भी औसत से कम बारिश हुई है.
Average Rating