Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदल गया है. लगातार कई दिनों से रांची और आसपास के क्षेत्र में लोग भीषण गर्मी और चल रही लू से काफी परेशान रहे हैं. वहीं, कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. 2 मई को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और जमशेदपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है. इन दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. 3 मई को सुबह के वक्त मौसम साफ रहेगा. दोपहर के बाद आंशिक बादल छा सकते हैं.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 5 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस बीच वज्रपात की भी आशंका है. राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
Average Rating