Weather Update In Jharkhand: झारखंड में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के आसार

jharkhandtimes

Weather changed in Jharkhand, rain expected in many districts
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

Ranchi: भीषण गर्मी से जूझ रहे झारखंड में मौसम ने करवट ली है. इसके साथ ही राजधानी रांची के शहरी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग (Weather Department) रांची की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रांची, गुमला, गढ़वा, लातेहार जिले में अगले कुछ घंटे में तेज बारिश की संभावना जतायी गयी है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने वाली है. गुमला और रांची जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान लगाया गया है.

अनुमान से ज्यादा बारिश की उम्मीद

देश में मानसून को लेकर इस बार अनुमान से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह पूर्वानुमान जाहिर किया है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मानसून (Monsoon) के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103% रहने की संभावना है. इससे पहले अप्रैल में IMD ने बताया था कि देश में सामान्य बारिश होगी और दीर्घकालिक अवधि औसत का 99 प्रतिशत होगी, हालांकि मानसून की आवक धमाकेदार नहीं भी हो सकती है. वहीं, मौजूदा मानसून मौसम के लिए ताजा दीर्घकालिक अवधि का पूर्वानुमान जारी करते हुए महानिदेशक महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश होगी.

महानिदेशक महापात्र ने कहा कि मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत का 106 फीसद होने की उम्मीद की जा सकती है. वहीं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. IMD ने 29 मई को घोषणा की थी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून से 3 दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया था. महानिदेशक महापात्र ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में भी मानसून तय तारीख से 3 से 4 दिन पहले या बाद में पहुंच सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में असानी तूफान आने के बाद इस बार अंडमान-नीकोबार द्वीप समूह में मानसून तय तिथि 22 मई से एक हफ्ते पहले 15 मई को पहुंच गया था. हर साल की तरह इस बार भी बारिश होगी, लेकिन बारिश के दिन कम हो सकते हैं. पहले बारिश 50-60 दिन होती थी. अब 35-40 दिन ही हो रही है. अब कम दिनों में ही बहुत ज्यादा बारिश हो जाती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
50 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
50 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment