Ranchi: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में सांप्रदायिक ताकतें हावी होने का प्रयास कर रही है. देश और राज्य के सामाजिक ताने-बाने को बचाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसे तत्वों के खिलाफ भी हमें संघर्ष करने को तैयार रहना पड़ेगा. हमें हर परिस्थिति में हर वक्त आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आगे कहा कि हमें हर जगह अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी है. चाहे वह संगठन के अंदर की लड़ाई हो या जनता को उनके अधिकार दिलाने की. स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को रांची महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित नव संकल्प कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के आलोक में आयोजित की गई थी.
Average Rating