Mumbai: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उसके परिवार को धमकी देने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देने वाले शख्स की पहचान 56 वर्षीय विष्णु विभु भौमिक रूप में हुई है. डीसीपी निलोत्पल अनुसार, पुलिस गिरफ्त में पहुंचा यह शख्स पेशे से ज्वेलर है और उसकी दक्षिण मुंबई में उसकी दुकान है. रिपोर्ट के अनुसार, इसने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में फोन करने के दौरान अपना नाम “अफजल” बताया था.
बताया जा रहा है कि यह शख्स दहिसार का रहने वाला है और इसने सोमवार सुबह 10:39 से दोपहर 12 बजे के बीच 9 बार फोन करके मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. इस शख्स ने मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation Hospital) में सुबह करीब साढ़े 10.39 बजे पर पहला फोन करते हुए ना केवल मुकेश अंबानी, बल्कि उनके पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई और धारा 506(2) आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ केंद्रीय एजेंसियों ने भी इस संबंध में जानकारी ली है.
इधर, डीसीपी निलोत्पल की तरफ से आरोपी को हिरासत में लेने के संबंध में बताया गया कि विष्णु विभु भौमिक को बोरीवली वेस्ट से पकड़ा गया और डीएम मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है. यहां पर उससे मामले में पूछताछ की जा रही है.
Average Rating