Ranchi: IAS पूजा सिंघल के केस में रांची में विशाल चौधरी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी. अब विशाल अपनी पत्नी सहित राजधानी रांची से गायब हो गया है. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) का कहना है कि विशाल की झारखंड के कई वरिष्ठ IAS अफसरों के साथ अच्छे संबंध थे. ऐसे में उनकी हत्या हो सकती है. उन्होंने इस मामले में अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा ‘राज्य सरकार के रवैये के कारण भ्रष्टाचारी सबूत मिटा रहे हैं, कुछ लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं,कुछ लोग लापता हैं, हत्या भी हो सकती है? कुछ लोग जांच में बिना FIR के सहयोग नहीं कर रहे हैं.
राज्य सरकार के रवैये के कारण भ्रष्टाचारी सबूत मिटा रहे हैं, कुछ लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं,कुछ लोग लापता हैं,हत्या भी हो सकती है? कुछ लोग जॉंच में बिना FIR के सहयोग नहीं कर रहे हैं @dir_ed @IncomeTaxIndia ने झारखंड के माननीय न्यायालय को सूचित किया । @INCJharkhand का हाथ ?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 16, 2022
इसके अलावा BJP सांसद निशिकांत दुबे ने एक अन्य ट्वीट में लिखा ‘झारखंड के भ्रष्टाचार जिसके यहां ED के रेड में CM के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी व राजनेता का लीलाओं का कारनामा उजागर हुआ था वैसे विशाल चौधरी जी लापता हैं, कहीं उनकी हत्या तो नहीं हो गई?’. बता दें कि 25 मई को ED की टीम राजधानी रांची में विशाल चौधरी के यहां छापेमारी की. रांची के अशोक नगर रोड नंबर 6 में विशाल चौधरी का आलीशान घर है. छापेमारी में घर से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई थी. जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई थी.
झारखंड के भ्रष्टाचार जिसके यहाँ @dir_ed के रेड में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी व राजनेता का लीलाओं का कारनामा उजागर हुआ था वैसे विशाल चौधरी जी लापता हैं,कहीं उनकी हत्या तो नहीं हो गई?@IncomeTaxIndia
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 16, 2022
Average Rating