New Delhi: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर अपने निर्णय से फैन्स को चौंकाया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी छोड़ देने का फैसला लिया है. RCB की तरफ से रविवार को Tweet कर इसकी जानकारी दी गई. कोहली IPL-2021 में आखिरी बार RCB के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए विराट ने कहा कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट से बात की और उसके बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. कप्तान के रूप में ये मेरा आखिरी IPL होगा. मैंने वर्कलोड मैनेज करने के लिये हाल ही में T20 की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है. मुझे फिर से तरोताजा होना है और नए सिरे से सोचना होगा.
विराट ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए भावुक संदेश दिया. इसमें कोहली ने कहा कि मैंने पहले दिन से निर्णय किया है कि मैं RCB के लिए ही खेलूंगा. अगले साल ऑक्शन होगा. इसमें टीम मैनेजमेंट की सहयोग करने की कोशिश करूंगा. कप्तान के रूप में 9 साल की ये यात्रा खुशी, चिंता और उत्साह से भरी रही. मैं सभी फैंस और पूरे टीम स्टाफ का शुक्रिया करता हूं. प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ी और पूरे आरसीबी परिवार ने कई वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह एक आसान निर्णय नहीं था. RCB मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने की कोशिश जारी रखते हैं.
वहीं, RCB ने बयान जारी कहा, ‘ विराट कोहली ने IPL-2021 के बाद कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने का निर्ण किया है. कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. वह RCB टीम का हिस्सा बने रहेंगे. इस बीच RCB के CEO प्रथमेश मिश्रा ने कहा, विराट बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. उनका नेतृत्व कौशल अभूतपूर्व रहा है. हम इस निर्णय का सम्मान और समर्थन करते हैं और कोहली को RCB नेतृत्व समूह में उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.
Average Rating