Holi Celebration: राजस्थान की जयपुर पुलिस चर्चा में है, क्योंकि होली में उनके द्वारा किए गए डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बार जयपुर पुलिस ने जमकर होली खेली है. उदयपुर, जोधपुर और जयपुर हर जगह पुलिस के जवानों ने जमकर के होली खेली है. इसमें अधिकारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने खूब उत्साह दिखाया है.
जयपुर पुलिस ने खेली होली @jaipur_police pic.twitter.com/tOeqT3vrku
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 8, 2023
दरअसल, होली के एक दिन बाद पुलिस के होली खेलने की बारी आई। जमकर पुलिस ने भी होली खेली है, लेकिन जयपुर पुलिस की होली चर्चा में हैं. आपने शादी में खूब नागिन डांस देखे होंगे, लेकिन जिस अंदाज में जयपुर पुलिस ने किया है, वो सबसे अलग है। आपको बता दे की लगभग 2 मिनट का पुलिस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। होली मनाते हुए राजस्थान पुलिस की जयपुर पुलिस ने जमकर डांस किया है. वायरल वीडियो में 2 पुलिसकर्मी नागिन डांस तल्लीन होकर करते हुए दिखे। उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
वहीं, होली पर जयपुर की चांदपोल पुलिस लाइन में डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा समेत तमाम IPS, RPS अधिकारी और पुलिस के जवान डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पर मौजूद थे. उस दौरान पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी और गैर फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए। काफी देर तक ऐसा चलता रहा. पिछले साल की तरह इस बार भी होली का उत्साह देखा गया।
Average Rating