Viral Video : बकरियां चराने वाली मूमल सूर्यकुमार यादव जैसे लगाती है छक्के, मदद के लिए उठे हाथ !

jharkhandtimes

Viral Video: Mumal who grazes goats hits sixes like Suryakumar Yadav, hands raised for help!
1 0
Read Time:3 Minute, 52 Second

राजस्थान : बाड़मेर जिले की 8 वीं क्लास की बालिका मूमल इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. रेतीली पिच पर मूमल के चौके-छक्के मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा-आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया, बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं भी दिया। रणजीत जी और रूपाराम जी को भी धन्यवाद कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर बेटी तक क्रिकेट किट पहुंचाया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया-वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं. केवल अवसर की जरूरत है। बाकी ग्रामीण अंचल से आती ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार हैं.

सैकड़ों यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए इस होनहार खिलाड़ी का मनोबल बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव निवासी मूमल (15) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में 8वीं कक्षा की छात्रा है। पढ़ाई करने के साथ मूमल को क्रिकेट में काफी रुचि है. रेत के पिच पर चौके-छक्के मारते हुए मूमल के वीडियो की काफी सराहना कर रहे हैं। खुद मूमल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके वीडियो पर मिलियन में व्यूज(views)आ रहे.

मूमल ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट बहुत पसंद है। उनका सपना है कि वह एक दिन इंडिया के लिए खेलें. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, फिर भी अपने इस सपने को पूरा करना चाहती हूं। यही वजह है कि वह लगातार क्रिकेट का अभ्यास कर रहीं हैं। मूमल शानदार बैटिंग के साथ अच्छी बॉलिंग भी करती हैं. मूमल के भाई अब्दुल रजाक ने कहा कि मूमल की 7 बहनों में से एक हैं. पिता मठार खान किसान और मां गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि मूमल ग्रामीण ओलंपिक में जिला स्तर तक भी खेल चुकी हैं. कोच रोशन खान ने बताया कि वह मूमल को दो सालों से क्रिकेट सिखा रहे हैं। इन दिनों मूमल के क्रिकेट खेलते हुए वीडियो बहुत वायरल हो रहे हैं। हर कोई मूमल के वीडियो को शेयर कर रहा है तो काफी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि मूमल अच्छा खेल रही है लेकिन क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. ऐसे में सरकार से मांग है कि इस टैलेंट को मौका दें ताकि यह भी आगे आकर अपने देश के लिए खेल सके.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment