Agnipath scheme protest in Jharkhand: पलामू में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा, 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

jharkhandtimes

Violence against Agneepath scheme in Palamu, FIR registered against 180 unidentified people
0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

Palamu: केंद्र सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना का पूरे देश भर में विरोध चल रहा है. इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन झारखंड में भी चल रहा है. वहीं, पलामू में अग्निपथ विरोध के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ की घटना के बाद प्रशाशन और रेलवे की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मेदिनीनगर थाने में रेलवे और पुलिस की ओर से दो अलग अलग FIR दर्ज कराए गए हैं. पुलिस की तरफ से जहां 8 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है वहीं रेलवे की तरफ से 150 से ज्यादा अज्ञात छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है. पुलिस ने TOP 2 के प्रभारी रामजीत सिंह जबकि रेवले डालटनगंज स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी के बयान के आधार पर FIR दर्ज किया है.

वहीं, FIR के बाद CCTV से आरोपियों की पहचान की जा रही है. उपद्रवी को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक रेलवे ट्रैक को जाम कर मालगाड़ी पर पथराव किया गया था. इसके बाद पूरे मामले में CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को तलाश कर जरूरी एक्शन लिया जाएगा. आप को बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) के सेना में भर्ती की नई योजना “अग्निपथ स्कीम” का छात्र विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर 17 जून को झारखंड के कई जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान पलामू में उग्र छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन और गार्ड रूम में तोड़फोड़ की थी. छात्रों को भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था. हंगामा और तोड़फोड़ के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment