पलामू : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड के बूथ संख्या-3 के पीठासीन पदाधिकारी युगेश्वर सिंह द्वारा निजी वाहन से मतपेटी लेकर मेदिनीनगर जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीण और प्रत्याशियों ने पीठासीन पदाधिकारी को पकड़ कर बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक, पीठासीन पदाधिकारी श्री सिंह मतदान का वक्त खत्म होने के बाद सील बंद मतपेटी को लेकर अपनी कार (JH 03J 2200) से मेदिनीनगर आने के लिए निकले थे. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीण और प्रत्याशियों को मिली, तत्काल पीठासीन पदाधिकारी को पकड़ कर बंधक बना लिया और BDO सच्चिदानंद महतो को सूचना दिया गया.
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि मतपेटी बदलने के उद्देश्य से ही प्राइवेट गाड़ी से पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतपेटी ले जाया जा रहा था. सूचना मिलते ही BDO सच्चिदानंद महतो और सीओ केदारनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मतपेटी का जांच किया. जांच के दौरान पाया गया कि मतपेटी पूरी तरह से सील है. इसके बावजूद ग्रामीण बूथ संख्या-तीन पर फिर से मतदान कराने को अड़े थे.
इस बीच पीठासीन पदाधिकारी युगेश्वर सिंह ने बताया की उनके घर में किसी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर जल्दबाजी में मेदिनीनगर में मतपेटी जमा करके घर जाने के लिए वे अपने प्राइवेट गाड़ी का उपयोग किये. इधर, CO श्री सिंह ने ग्रामीण और प्रत्याशियों को बुधवार को बैरिया में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारी को छोड़ा.
Average Rating