Dumka: क्या अब झारखंड की लोगों को मांग पूरा करवाने को लेकर CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का पुतला दहन करना होगा. कुछ ऐसा ही नजारा दुमका जिले में देखने को मिला है. रविवार को CM हेमंत सोरेन, JJM अध्यक्ष शिबू सोरेन और MLA बसंत सोरेन का पुतला दहन किया गया और सोमवार से ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुये पूजा स्थल के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, दुमका के हिजला गांव में आंधी के कारण संथाल समाज के पूजा स्थल दिशोम मरांग बुरु थान क्षतिग्रस्त (damaged) हो गया था. इस पूजा स्थल को दुरुस्त करने की मांग की जा रही थी. लेकिन ग्रामीणों की मांग पूरा नहीं किया जा रहा था. इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को CM सोरेन, शिबू सोरेन और विधायक बसंत सोरेन का पुतला दहन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पूजा स्थल का पक्कीकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि एक माह पहले आंधी बारिश में पूजा स्थल का घर गिर गया. इसके बाद हमने इसकी मरम्मत की भी मांग की. लेकिन पूरा नहीं किया गया.
वहीं, स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन रेस हो गया और 24 घंटे के अंदर दुमका CO अन्य तकनीकी कर्मियों के साथ पूजा स्थल पहुंचे और काम शुरू करवाया. CO जामुन रविदास ने बताया कि 17 लाख 70 हजार की लागत से पूजा स्थल का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसका बनाने का काम विभाग के स्पेशल डिवीजन (special division) की तरफ से कराया जाएगा. इस बीच मांग पूरी होते देख ग्रामीणों में खुशी का लहर दौड़ गई है.
Average Rating