Patna: बिहार के राजधानी पटना में एक हैरान कर दें वाला मामला सामने आया है. यहां शातिर साइबर अपराधियों ने अमेरिकन के लोगों को चुना लगा रहा था. जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा थाना क्षेत्र से 3 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग-अलग एप्लीकेशन और ऐप के जरिए पटना में बैठकर अमेरिकन कस्टमर्स से बाते करते थे और उनसे ठगी कर रहे थे. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने साढ़े 10 लाख रुपये बरामद किया है. साथ ही एक लैपटॉप, एक सीपीयू, दो पेन ड्राइव, 3 कार्ड रीडर,3 मोबाइल, दो बाइक और 7 अलग-अलग बैंकों के पासबुक को बरामद किया है. इसके अलावे बैंक में जमा कराए गए 50 हजार रुपए की रसीद भी बरामद किया है.
वहीं, पटना पुलिस की तरफ से से जारी बयान में बताया गया है कि इन शातिरों ने पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट लेकर उसमें कॉल सेंटर बनाया था. कॉल सेंटर के द्वारा अमेरिका के लोगों को ये शातिर अपना शिकार बनाते थे. Any deas app डाउनलोड कराने के बाद ये शातिर उनके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर लेते थे.
Average Rating