अगर आप ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं ये खबर आपके लिए बहुत खास है, क्योंकि देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस अब 400 किलोमीटर से लंबे रूट पर भी दौड़ेगी जिसे लेकर रेलवे ने कई रूटों का सर्वे भी कराया है.
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन
में स्लीपर कोच होने से रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगा, साथ ही साथ यात्री भी कम समय में लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे, क्योंकि वंदेभारत एक्सप्रेस की गति 130-150 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.
झारखंड को भी मिल सकती है वंदेभारत एक्सप्रेस की उपहार
रेलवे 15 अगस्त 2023 तक देश के 75 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रसार करने की तैयारी में है, ऐसे में तीन ट्रेनें झारखंड की भी झोली में आने की उम्मीद है,इसके अलावा झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने की भी अपेक्षा हैं, आपको बता दें कि पहले से हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है,वाराणसी-हावड़ा रूट पर भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है की शताब्दी के रैक को वंदेभारत स्लीपर रैक से बदला जा सकता है, जिससे यात्रियों को सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा सकेगा, साथ ही रेलवे की आमदनी में भी इजाफा हो सकेगा.
Average Rating