रामगढ़ के युवा चित्रकार वैभव को , वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिली जगह , क्या है पूरा मामला !

jharkhandtimes

Vaibhav, a young painter from Ramgarh, got a place in the World Book of Records, what is the whole matter!
0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

 

रामगढ़ः जिले के चित्रकार वैभव कुमार शर्मा ने अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज करवाया है. इस सफलता के लिए उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड्स की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है. वैभव इस सफलता से काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि ओशो की पेंटिंग बनाई, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया.

वैभव कुमार शर्मा ने अपनी चित्रकला की टैलेंट को इस कदर निखारा कि उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा प्रशस्ति पत्र मिला है. इसके साथ ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज हो गया है. युवा चित्रकार ने रामगढ़ का ही नहीं, बल्कि पुरे देश का नाम भी रोशन किया है. वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर बनाने के साथ साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी पेंटिंग बनाई है. अब वैभव प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पेंटिंग उपहार करना चाहते हैं.

वैभव एक गरीब परिवार से आते हैं. मां आंगनबाड़ी में सेविका के रूप में काम करती हैं तो पिता बढ़ई का काम करते हैं. बता दें कि वैभव की प्रतिभा से प्रभावित होकर झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उन्हें कई बार सम्मानित कर चुकी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी वैभव को सम्मानित किया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वैभव को सम्मानित किया है.

वैभव ने अभिनेत्री तापसी पन्नू, गायक हिमेश रेशमिया, सचिन पिलगांवकर, भिनेता गुलशन ग्रोवर, पूनम ढिल्लो, रवि किशन सहित बहुत सरे बॉलीवुड सितारों की अपने हाथों से पेंटिंग बनाई और उन्हें भेंट की है. उसके साथ ही राज्यपाल रमेश बैस की भी पेंटिंग बनाई और उन्हें उपहार दिया है . वही बते चले कि वैभव का स्कूली जीवन रामगढ़ छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय से शुरू हुआ. इस विद्यालय से वैभव सबसे पहले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. साल 2012 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित डिफेंस स्टेट डे राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना परचम लहराया.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment